सीकर, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रस्तावित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पारदर्शिता पर जोर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पारदर्शी मतदाता सूची प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट) की संयुक्त कार्यप्रणाली से मतदाता सूची में निष्पक्षता बनी रहेगी।
“जब बीएलओ और बीएलए-2 मिलकर घर-घर जाएंगे तो राजनीतिक दलों को भी पूरा भरोसा रहेगा कि कार्य पूरी पारदर्शिता से हो रहा है,” कलेक्टर शर्मा ने कहा।
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
कलेक्टर ने उन दलों से आग्रह किया जिन्होंने अभी तक बीएलए-2 नियुक्त नहीं किए हैं, वे शीघ्र नियुक्ति करें। इस मौके पर बीएलओ की सूची भी राजनीतिक दलों और मीडिया को उपलब्ध करवाई गई।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, भाजपा से महावीर प्रसाद सैन, कांग्रेस से पुरुषोत्तम शर्मा, बसपा से भंवर लाल दानोदिया, आम आदमी पार्टी से शिवनाथ सिंह और निर्वाचन शाखा प्रभारी चन्द्रप्रकाश भडिया मौजूद रहे।