सीकर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित एसआईआर (Special Intensive Revision) कार्यक्रम के तहत शनिवार को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा की अध्यक्षता में पटवारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक तहसील कार्यालय, लक्ष्मणगढ़ में हुई जिसमें तहसीलदार फारूक अली, नायब तहसीलदार और समस्त हल्का पटवारी उपस्थित रहे।
बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश
उपखंड अधिकारी मीणा ने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता और अद्यतनता सुनिश्चित करना है।
इस अभियान के अंतर्गत –
- नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा,
- मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे,
- पते या अन्य संशोधनों को निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से अद्यतन किया जाएगा।
जिम्मेदारी और समयसीमा पर जोर
अधिकारी मीणा ने सभी पटवारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी, सजगता और गंभीरता के साथ करें।
उन्होंने कहा, “एसआईआर कार्यक्रम के कार्य निर्धारित समयावधि में निरंतर प्रगति पर रहें और प्रत्येक हल्का पटवारी समयसीमा में लक्ष्य पूर्ण करें।”
क्या है एसआईआर कार्यक्रम?
एसआईआर (Special Intensive Revision), निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जाने वाला वार्षिक अभियान है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है।
इससे मतदाताओं को सही मतदान अधिकार सुनिश्चित होता है और लोकतंत्र की पारदर्शिता बनी रहती है।
Shekhawati Live View
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में यह अभियान स्थानीय स्तर पर मतदान प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।