Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नीमकाथाना में SIR कार्य तेज, 80% मतदाता मैपिंग पूर्ण

BLOs mapping voters in Nim Ka Thana during SIR revision process

सीकर, निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR-2026) के अंतर्गत उपखंड नीमकाथाना में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उपखंड क्षेत्र में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं, ताकि योग्य मतदाताओं के नाम समय पर मतदाता सूची में जोड़े जा सकें।

अधिकारियों के अनुसार, उपखंड में लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी कर ली गई है।


SIR प्रक्रिया 4 नवंबर से लागू

उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 4 नवंबर से राजस्थान में SIR प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत—

  • सभी वर्तमान मतदाताओं तक परिगणना प्रपत्र घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं,
  • फॉर्म भरवाकर वापस लेने का कार्य भी सुचारू रूप से जारी है,
  • साथ ही सभी प्रपत्रों का ऑनलाइन अपडेट भी समानान्तर चल रहा है।

मतदाताओं से अपील: समय पर फॉर्म जमा करवाएं

एसडीएम ने बताया कि मतदाताओं को अपना परिगणना प्रपत्र
या तो बीएलओ को जमा करवाना होगा,
या स्वयं भी ऑनलाइन भर सकते हैं

उन्होंने कहा कि समय पर फॉर्म जमा करवाने से किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूटने से बचाया जा सकेगा।


2002 की मतदाता सूची को आधार मानकर मैपिंग

एसडीएम यादव ने स्पष्ट किया कि नई मतदाता सूची के लिए 2002 की पुरानी मतदाता सूची को आधार बनाकर मैपिंग की जा रही है। इस प्रक्रिया में
80% कार्य पूर्ण हो चुका है
किसी भी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है

उन्होंने बताया कि SIR प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।