Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, युवतियों से संवाद

Sikar skill training center inspected by board chairman with trainees

सीकर में हुआ निरीक्षण

सीकरश्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने बुधवार को आरएसएलडीसी विभाग द्वारा संचालित गुरुकृपा हॉस्पिटल कौशल प्रशिक्षण केंद्र सीकर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नारी कौशल सामर्थ्य योजना के तहत चल रहे जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स का प्रशिक्षण ले रही युवतियों से बातचीत की और उनके अनुभव जाने।


आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम

अध्यक्ष सुथार ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण युवाओं की क्षमता को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भरता व स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है।
उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और परिणामों पर विशेष बल देते हुए निरंतर सुधार की आवश्यकता बताई।


अधिकारियों की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान गुरुकृपा हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र सैनी, अमित जांगिड़, परियोजना प्रमुख सुनील जांगिड़, केंद्र प्रबंधक धीरज डीडवानिया, बोर्ड अध्यक्ष के निजी सहायक मुकेश जांगिड़, जिला कौशल प्रबंधक संदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।