Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन की तिथि 31 मई तक बढ़ी

Social security pension beneficiaries in Sikar get more time for verification

सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। वर्ष 2025 के वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि को अब 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई 2025 कर दिया गया है।

सत्यापन में देरी से रुक सकती है पेंशन

विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक ने जानकारी दी कि इस तिथि विस्तार का उद्देश्य लाभार्थियों की सुविधा और वास्तविक सत्यापन सुनिश्चित करना है।

“लाभार्थी समय पर सत्यापन करवाएं ताकि उनकी पेंशन राशि में कोई बाधा न आए।”
प्रियंका पारीक, उप निदेशक

कहां और कैसे कराएं सत्यापन ?

लाभार्थी अपने निकटतम ई-मित्र केंद्र या सम्बंधित पंचायत समिति/नगर निकाय कार्यालय में जाकर भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। सत्यापन के लिए आधार कार्ड और पेंशन आईडी साथ लाना अनिवार्य है।

किन्हें करना है सत्यापन ?

यह सत्यापन उन सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है जो निम्न योजनाओं के अंतर्गत आते हैं:

  • वृद्धावस्था पेंशन
  • विधवा पेंशन
  • दिव्यांगजन पेंशन
  • विशेष योग्यजन पेंशन
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पेंशन

क्या होगा अगर सत्यापन नहीं कराया ?

अगर कोई लाभार्थी 31 मई 2025 तक भौतिक सत्यापन नहीं कराता है, तो उसकी पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी।