Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अजीतगढ़ स्कूल में समाज सेवा शिविर शुरू, छात्रों ने की सफाई

Ajitgarh students participate in service camp and clean school campus

अजीतगढ़ (विमल इंदौरिया)। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन प्रधानाचार्य सुमन गोंदवाल की अध्यक्षता में हुआ।

सरस्वती पूजन से हुई शुरुआत
शिविर का आरंभ मुख्य अतिथि मक्खन लाल स्वामी और प्रधानाचार्य द्वारा सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पणदीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मक्खन लाल स्वामी ने छात्रों को समाज सेवा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।

सामाजिक कार्यों से जुड़ाव
शिविर के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, नृत्य और खेलकूद में हिस्सा लिया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। एकत्रित कचरे का निस्तारण भी छात्रों ने स्वयं किया।

समीक्षा व योजना निर्माण
दिन के अंत में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और अगले दिन की कार्य योजना तैयार की गई। इसके पश्चात अल्पाहार वितरण के साथ शिविर के पहले दिन का समापन हुआ।

स्थानीय समाजसेवियों की सहभागिता
इस अवसर पर समाजसेवी रमेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश अटल और भगवान सहाय गुर्जर ने भी अपने विचार रखे और छात्रों को प्रेरित किया।