सीकर। दीपावली पर्व पर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ त्योहार की खुशी साझा की।
उन्होंने शहर भर में विभिन्न पुलिस चौकियों पर जाकर जवानों को मिठाई बांटी और दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला
एसपी नूनावत ने कहा कि “त्योहार के मौके पर जब सभी लोग अपने परिवार के साथ होते हैं, हमारे पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जनता की सुरक्षा में जुटे रहते हैं। यह उनका समर्पण दर्शाता है।”
अधिकारी भी रहे साथ
इस अवसर पर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा, शहर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़, तथा जिला विशेष शाखा इंचार्ज अयूब अली सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी ने कहा कि यह पहल ड्यूटी पर तैनात जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए की गई है, ताकि वे जिम्मेदारी और उत्साह के साथ सेवा कर सकें।