सीकर पंजीयन विभाग ने 15 बकायादारों की संपत्तियां कुर्क कीं
पंजीयन विभाग की सख्त कार्रवाई
सीकर पंजीयन व मुद्रांक विभाग ने स्टांप ड्यूटी व सरचार्ज की राशि नहीं चुकाने पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने कुल 15 प्रकरणों में 78.97 लाख रुपये की वसूली के लिए कुर्की वारंट जारी किए।
संपत्तियों पर कुर्की प्रक्रिया
विभागीय टीम ने बकायादारों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- त्रिमूर्ति भवन से ₹3.5 लाख की रिकवरी
- गुरु कृपा हॉस्पिटल के पास की प्रॉपर्टी से ₹3.28 लाख की रिकवरी
- राधिका गर्ल्स हॉस्टल से ₹3.60 लाख की रिकवरी
- भादवासी गांव की संपत्ति से ₹9.13 लाख की रिकवरी
- कटराथल की प्रॉपर्टी से ₹14.49 लाख की रिकवरी
अधिकारी का बयान
प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर दत्त ने बताया:
“कुल 15 प्रकरणों में करीब 80 लाख रुपये की रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक तीन प्रॉपर्टियां कुर्क की जा चुकी हैं। आगे और संपत्तियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी को राहत नहीं दी जाएगी ताकि अन्य बकायादार भी समय पर राशि जमा करें और नियमों का पालन करें।
पूर्व की वसूली
विभाग पहले भी सवा करोड़ रुपये की रिकवरी कर चुका है। अब नए चरण में भी बकायादारों पर कार्रवाई जारी रहेगी।