सीकर। राजस्थान के बारां जिले में आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता में सीकर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता स्थान हासिल किया।
फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ विजेता
फाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ और सीकर के बीच खेला गया। कड़ी टक्कर के बाद हनुमानगढ़ विजेता बना, जबकि सीकर टीम उपविजेता रही।
सीकर स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत
सोमवार को सीकर लौटने पर खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन पर डीईओ (खेल) सीमा चौधरी के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर तन्नेसिंह, महावीर प्रसाद भास्कर, हेमसिंह, दीपसिंह, शिवलाल सिंह, राकेश कुमार और विजय सिंह सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
विक्रम कुमार ने बनाए सबसे ज्यादा गोल
इस टीम में राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय थोरासी के खिलाड़ी संदीप सिंह और विक्रम कुमार भी शामिल रहे। खास बात यह रही कि विक्रम कुमार ने टूर्नामेंट में कुल 21 गोल दागकर सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया।
खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ा
स्थानीय खेल प्रेमियों ने कहा कि सीकर के खिलाड़ियों ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। अब इन खिलाड़ियों से भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।