Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: कोर्ट में आनंदपाल गैंग का सुभाष बानूड़ा पेश

Subhash Banuda presented in Sikar court from high-security jail

2018 के फायरिंग मामले में कोर्ट में पेश हुआ गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा
सीकर
। साल 2018 में राजू ठेहट गैंग के मनोज ओला पर फायरिंग मामले में आनंदपाल गैंग का गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा को आज सीकर कोर्ट में पेश किया गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से बानूड़ा को कोर्ट लाया गया। पेशी के बाद कोर्ट ने उसे वापस जेल भेज दिया। अब इस मामले में कोर्ट ने बहस की नई तारीख 20 जनवरी 2026 तय की है।

मामले का इतिहास

  • साल 2018 में उद्योग नगर थाना इलाके, झुंझुनूं बाईपास पर, राजू ठेहट गैंग का मनोज ओला एक दुकान में बैठा था।
  • उसी समय सामने से आई गाड़ी से बदमाश उतरे और अंदर जाकर मनोज ओला पर फायरिंग कर दी।
  • पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
  • कोर्ट ने रामनिवास, पवन, नटवर और संदीप को बरी कर दिया।
  • सुभाष बानूड़ा और सीताराम सेवदा कोर्ट में तारीख पर नहीं आने के कारण फरार घोषित किए गए थे।

सुभाष बानूड़ा की हालिया गतिविधि

नवंबर महीने में बानूड़ा ने खुद सरेंडर किया था। फिलहाल वह अजमेर जेल में बंद है, जहां से आज उसे मुजरिम बयान के लिए सीकर कोर्ट में लाया गया।

वकील का बयान

सुभाष बानूड़ा के एडवोकेट रघुनाथराम सुला के अनुसार, आज पेशी मुख्य रूप से मुजरिम बयान के लिए थी। अब बहस 20 जनवरी को होगी।

लोकल और पुलिस सुरक्षा

पेशी के दौरान कोर्ट और आसपास कड़ी पुलिस सुरक्षा रही। मामले की निगरानी उच्च अधिकारियों द्वारा की गई।