सीकर, श्रीमाधोपुर क्षेत्र के सुराणी गांव की चेलावाड़ी ढाणी में शुक्रवार को प्रशासन की कार्रवाई से 50 परिवारों को बड़ी राहत मिली। वर्षों से बंद पड़े प्रचलित रास्ते को जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।
तहसीलदार की तत्परता से हल हुई समस्या
यह कार्रवाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत की गई। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद जेसीबी से रास्ता साफ कराया।
एक किलोमीटर लंबा रास्ता अब खुला
शिकायतकर्ता मदन यादव की शिकायत पर हुई जांच में सामने आया कि ढाणी को जोड़ने वाला रास्ता अतिक्रमण के कारण बंद हो गया था। इससे ग्रामीणों को दैनिक आवागमन, बच्चों की स्कूल तक पहुंच और एम्बुलेंस सेवा में दिक्कत आ रही थी।
तहसीलदार ने काश्तकारों से संवाद कर समझाइश दी और लगभग 1 किलोमीटर लंबा रास्ता जेसीबी से साफ करवाया।