Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लोसल में स्वच्छता महोत्सव: जनता को सफाई का संदेश

Losal municipality celebrates cleanliness drive with community participation

लोसल। राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज लोसल नगर पालिका ने स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया।

गंगामाता मंदिर परिसर में हुआ श्रमदान
नगर पालिका टीम ने गंगामाता मंदिर परिसर में सफाई का काम किया और स्थानीय जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गोविंदराम बिजारणियां, रवि जांगिड़, प्रेमचंद कुमावत, श्रीकांत शर्मा, स्वार्थमल रैगर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम में पालिका इंजीनियर वीरेंद्र सिंह ढाका, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रहलाद बगड़िया और बिरजू पंडित, जमादार सुरेश कुमार जाजवट समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने जनता को सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

जनता में बढ़ा स्वच्छता का संदेश
इस महाउत्सव के माध्यम से नगर पालिका ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों और मंदिरों की सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया। उपस्थित नागरिकों ने भी स्वच्छता में योगदान देकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की।