सीकर, राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में विभिन्न विभागों में भर्ती विज्ञापन जारी किए गए हैं। इन प्रयासों को जहां सराहा जा रहा है, वहीं सीकर से एक अहम मांग उठी है—शिक्षक भर्ती के पदों की संख्या बढ़ाई जाए।
बाजोर फाउंडेशन की मांग
सीकर स्थित बाजोर फाउंडेशन की संरक्षक चम्पा बाजोर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखते हुए कहा कि वर्तमान में बीस लाख से अधिक युवा शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनके मुकाबले भर्ती पदों की संख्या बेहद कम है।
उन्होंने लिखा, “राजस्थान की युवा शक्ति निरंतर मेहनत कर रही है, लेकिन सरकारी अवसर ऊंट के मुंह में जीरा जैसे हैं।“
सरकार के प्रयास सराहनीय, पर अपर्याप्त
फाउंडेशन के संस्थापक मोहन बाजोर ने कहा कि राज्य सरकार लगातार भर्ती प्रक्रिया चला रही है, जो स्वागत योग्य है। लेकिन बेरोजगारी की विशालता को देखते हुए ये प्रयास पर्याप्त नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “सरकार यदि इस वर्ष शिक्षक भर्ती के पदों में दोगुनी वृद्धि करे, तो हजारों परिवारों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता मिल सकती है।“
बेरोजगारी और मानसिक तनाव
फाउंडेशन ने यह भी कहा कि युवाओं में बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव और सामाजिक असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। ऐसे में भर्ती पद बढ़ाना मात्र सरकारी निर्णय नहीं, बल्कि सामाजिक आवश्यकता है।