तहसीलदार नन्दलाल ढिढ़ारिया का निधन, प्रशासनिक महकमे में शोक
सीकर, रामगढ़ शेखावाटी तहसील के तहसीलदार नन्दलाल ढिढ़ारिया का मंगलवार को असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से राजस्व विभाग सहित पूरे प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
कोलासर गांव में हुआ अंतिम संस्कार
ढिढ़ारिया का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम कोलासर, जिला चुरू में किया गया।
अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रशासन की ओर से दी गई श्रद्धांजलि
जिला कलेक्टर सीकर की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने कोलासर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
प्रशासनिक स्टाफ और नागरिकों की उपस्थिति
अंतिम यात्रा में शामिल रहे:
- एडीएम सीकर
- जिला कलेक्ट्रेट स्टाफ
- तहसील एवं उपखंड कार्यालय रामगढ़ शेखावाटी का स्टाफ
- स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक
- ग्राम कोलासर के सैकड़ों ग्रामीण
8 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में मौन श्रद्धांजलि
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए
8 अक्टूबर 2025 को
सुबह 11 बजे,
सीकर कलेक्ट्रेट परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।