मंदिर में सुबह 4 बजे हुई चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
लोसल, कोटपूतली-कुचामन हाईवे पर स्थित मारुति नंदन बालाजी मंदिर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया।
चोर मंदिर से करीब एक किलो वजनी 16 चांदी के छत्र, दान पात्र से 20 हजार रुपये तथा 4 किलो पूजा का घी चुरा ले गए।
CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
मंदिर में लगभग सुबह 4 बजे चोर प्रवेश करते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए।
फुटेज में दिख रहा है कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और दान पात्र व छत्रों को निकाल कर ले गए।
पुजारी को सुबह चला पता
पुजारी खींवाराम सैनी ने बताया कि वे सुबह आरती के लिए पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ मिला।
अंदर जाकर देखा तो चांदी के छत्र, एक दान पात्र और पूजा का सामान गायब था।
दान पात्र तोड़कर ले गए नकदी
चोर दान पात्र को मंदिर से 200 मीटर दूर ले जाकर तोड़ कर नकदी निकाल ले गए।
तोड़ाफोड़ी किया हुआ दान पात्र मौके पर ही छोड़ दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर लोसल थानाधिकारी सरदार मल मौके पर पहुंचे और फुटेज व साक्ष्य जुटाए।
पुलिस चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।