Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजपुरा मंदिर में चोरी, चांदी के छत्र व नकदी गायब

Temple theft in Rajpura Losal, silver canopies and donation box stolen

राजपुरा मंदिर में देर रात चोरी की वारदात, सुबह उजागर

लोसल (ओम प्रकाश सैनी)।सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में श्री जमुवाय माता मंदिर से शुक्रवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर वहां से करीब आधा किलो वजनी 8 चांदी के छत्र और दानपात्र में रखी 8–10 हजार रुपये की नकदी चुरा ली।

माइक सेट भी तोड़ा, सामान बिखेरा

चोरों ने मंदिर के अंदर लगे माइक सेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और अन्य पूजा सामग्री को भी अस्त-व्यस्त कर दिया। वारदात का पता शनिवार सुबह चला जब मंदिर के पुजारी दैनिक पूजा के लिए पहुंचे।

सुबह मंदिर में आया तो ताला टूटा मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था,
पुजारी, श्री जमुवाय माता मंदिर

पुलिस मौके पर, जांच शुरू

सूचना मिलने के बाद लोसल पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तूटा हुआ ताला जब्त कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जाएंगे,
लोसल थाना अधिकारी

ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस वारदात के बाद गांव में रोष और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने मंदिरों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।