मंदिर में ताला तोड़ चांदी का छत्र और दानपात्र की नगदी चुराई
लोसल (सीकर) से ओम प्रकाश सैनी
सीकर ज़िले के धोद थाना क्षेत्र के सिंगरावट गांव में बीती रात एक बार फिर मंदिर चोरी की वारदात हुई। जगदंबा माता मंदिर में चोरों ने दानपात्र और सभा मंडप के गेट का ताला तोड़कर नगदी और चांदी का छत्र सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
वारदात CCTV में रिकॉर्ड, एक चोर का चेहरा साफ दिखा
पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज के मुताबिक, रात करीब 3 बजे दो युवक मंदिर में घुसे। एक ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था जबकि दूसरा चादर ओढ़े हुए था। एक चोर का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने की मौके की जांच
चोरी की सूचना मिलते ही धोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना व जांच शुरू की। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है और शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं मंदिरों में चोरियां
ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले भी दो मंदिरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है।
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि अगर इस बार भी खुलासा नहीं हुआ, तो वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे।
📌 ग्रामीणों ने कहा,
“अबकी बार CCTV फुटेज में चोर की पहचान संभव है। अगर पुलिस फिर भी कुछ नहीं करती, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”