चोरों का तांडव, लाखों के गहने साफ: चालाक चोर- नकली गहने छोड़ गए चोर
फतेहपुर (सीकर)। कस्बे के दांतरू गांव में बीती रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर ली।
मुख्य पीड़ित सुल्तान ढाका पुत्र रतनलाल ढाका के घर से चोरों ने 30 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी के आभूषण उड़ा लिए।
सरपंच प्रतिनिधि ने दी जानकारी
गांव के सरपंच प्रतिनिधि विद्याधर मिल ने बताया कि चोरों ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर महल, गलपट्टी, चूड़ी, हार, मांगटीका, मंगलसूत्र जैसे जेवर चोरी कर लिए।
इसके अलावा पास के तीन अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया।
तीन और घरों में घुसे चोर
- सुरेंद्र मास्टर के घर से चोर एक अटैची लेकर भागे, जिसमें ₹3000 नकद थे।
- विद्याधर रॉड के घर में घुसने पर उनकी पत्नी के जागने से चोर भाग गए।
- संदीप पुनिया पुत्र भंवरलाल पुनिया के घर की छत पर बने कमरे में कपड़े बिखरे मिले, लेकिन कोई कीमती सामान नहीं मिला।
सुबह खुला चोरी का राज
सुल्तान ढाका ने बताया कि रात में वे और उनकी पत्नी कमरे में सो रहे थे।
सुबह उठने पर देखा कि अलमारी खुली हुई थी और गहने गायब थे।
“जो नकली गहने थे, उन्हें चोर वहीं छोड़ गए,” — सुल्तान ढाका ने बताया।
दो साल पहले भी हुई थी बड़ी चोरी
सुल्तान ढाका के भाई बनवारी ढाका के घर पर दो वर्ष पहले भी दीवार तोड़कर लाखों की चोरी की घटना हुई थी।
गांव में लगातार हो रही वारदातों से लोगों में भय और नाराजगी है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
पुलिस ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए FSL टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया।
शाम तक दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं और सबूतों की जांच की।
FSL और डॉग स्क्वायड की जांच
डॉग स्क्वायड ने घर के आसपास के क्षेत्रों में सूंघकर सुराग तलाशने की कोशिश की,
जबकि FSL टीम ने उंगलियों के निशान और सबूत एकत्र किए।
पुलिस ने कहा कि वारदात में शामिल चोरों की तलाश जारी है।
ग्रामीणों में दहशत और नाराजगी
गांव के लोगों ने कहा कि रात में पुलिस गश्त की कमी से चोरों के हौसले बढ़े हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।