Posted inSikar News (सीकर समाचार)

तम्बाकू नियंत्रण में राजस्थान देश में अव्वल, मिला राष्ट्रीय अवार्ड

Rajasthan receives best performance award in tobacco control program

सीकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में राजस्थान ने तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है।

मिला बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड
भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत राजस्थान को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से नवाज़ा गया है।

पुरस्कार वितरण समारोह नई दिल्ली में हुआ
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव वी. हेकली झिमोमी और अतिरिक्त उप महानिदेशक डॉ. एल. स्वास्थिचरण ने यह सम्मान राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन. धौलपुरिया को प्रदान किया।

मुख्य सचिव व विभागीय अधिकारी ने दी बधाई
चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने सभी अधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि 24 सितंबर 2024 को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 की शुरुआत की गई थी। इसके तहत ग्राम स्तर तक जागरूकता और सख्त कानून लागू किए गए।

सख्त एनफोर्समेंट और काउंसलिंग से मिली सफलता
जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि राज्यभर में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर जो कार्य हुए, उनमें शामिल हैं:

14,725 जागरूकता कार्यक्रम
11,850 आईईसी गतिविधियां
धारा 4 के तहत 40,232 चालान
धारा 6(ए) के तहत 4,020 चालान
धारा 6(बी) के तहत 1,123 चालान
15,765 व्यक्तियों की काउंसलिंग
7,539 लोगों का उपचार

प्रदेश बना तम्बाकू मुक्त शिक्षा संस्थानों का मॉडल
तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देकर राज्य ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है।