सीकर | शेखावाटी लाइव ब्यूरो राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. सुभाष गोरा ने नागपुर के कांपटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के रिफ्रेशर आर्मी एस.डी. कोर्स में भाग लेकर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप परफॉर्मर बनने की उपलब्धि हासिल की। यह कोर्स 7 अप्रैल से 6 मई 2025 तक चला।
विशेष सम्मान और स्वागत
शिविर से लौटने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ. गोरा का भव्य स्वागत किया गया।
- प्राचार्य प्रो. डी.डी. गुडेसरिया ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
- प्रो. रामदेव सिंह भामू ने परंपरागत पौधा भेंट कर सम्मान किया।
- एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अधिकारी को सम्मानित किया।
कठिन प्रशिक्षण और आत्मबल
एक माह का यह प्रशिक्षण शिविर कठिन अनुशासन, सख्त अभ्यास और मानसिक दृढ़ता की परीक्षा होता है।
प्रारंभ में अस्वस्थ होने के बावजूद डॉ. गोरा ने अभूतपूर्व समर्पण दिखाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
“अगर आप मन से कोई काम करें तो वक्त जरूर लगता है, लेकिन परिणाम अवश्य मिलते हैं।”
— डॉ. सुभाष गोरा, टॉप परफॉर्मर
कैडेट्स के लिए प्रेरणा
डॉ. गोरा ने अपनी उपलब्धि को कैडेट्स को समर्पित किया और उन्हें जीवन में बड़े लक्ष्य तय करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि “लक्ष्य को तब तक ना छोड़ें, जब तक वह मिल ना जाए।”
कॉलेज स्टाफ ने दी बधाई
महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने भी डॉ. गोरा को शुभकामनाएं दीं।
- डॉ. सुमित ने बताया कि शुरुआत में चिंता थी, लेकिन डॉ. गोरा ने सबको चौंका दिया।
- डॉ. प्रदीप पिलानियां ने उन्हें महाविद्यालय की युवाशक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे:
डॉ. चेतन जोशी, मनोज नहलिया, सुरेंद्र बगड़िया, डॉ. मगन लाल, डॉ. मंजू चौधरी, कुलदीप कारगुवाल आदि।