सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में शहर के रेडी-ठेले वालों को निर्धारित वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने और वहां आधारभूत सुविधाएं विकसित करने पर चर्चा हुई।
5 वेंडिंग जोन को मंजूरी
कमेटी ने शहर में पांच वेंडिंग जोन को मंजूरी दी:
- माधव सागर बस स्टैंड के पास
- गौशाला व नेहरू पार्क के पास
- सम्राट सिनेमा के पास मस्जिद के आगे
- शमशान भूमि से पहले (योजना नगर रोड)
- कृषि उपज मंडी के पास
3 जोन पर पुनर्विचार
कमेटी ने तीन जोन पर पुनर्विचार करने का फैसला किया:
- रोडवेज बस स्टैंड
- हाउसिंग बोर्ड
- नवलगढ़ पुलिया के नीचे
इस पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशाषी अभियंता प्रतिभा,
राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी, जिला परियोजना अधिकारी जगदीश सिंह,
नगर नियोजक नरेंद्र कुमार नट, और टाउन वेंडिंग प्रतिनिधि सदस्य फैयाज अली, अरविंद पिलानिया, जानकी प्रसाद मौजूद रहे।