Posted inSikar News (सीकर समाचार)

खाटूधाम में पुलिस की सख़्ती, 126 वाहन चालकों पर गिरी गाज

Traffic police checking vehicles during special drive in Khatu Shyamji

खाटूधाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सख़्त ट्रैफिक मॉनिटरिंग

सीकर, धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने सख़्त अभियान तेज कर दिया है।
एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देशन और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में ट्रैफिक टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।


तीन दिन में 126 चालान, 50 वाहन जब्त

यातायात उप निरीक्षक कृतिका सोनी की टीम ने पिछले तीन दिनों में 126 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है।

  • 50 सवारी जीप व ई-रिक्शा के चालान काटकर जब्त
  • 4 वाहन चालकों पर धारा 185 (नशे में वाहन चलाना) के तहत कार्रवाई
  • ओवरलोड वाहन, काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट सहित अन्य उल्लंघनों पर भी सख़्ती

200 मीटर के दायरे में पार्किंग पर पाबंदी

पुलिस ने बताया कि तोरण द्वार से 200 मीटर के भीतर वाहन खड़े करने पर तुरंत चालान किया जा रहा है।
यह कदम श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और मार्ग को सुचारू रखने के लिए उठाया गया है।


पुलिस ने दी समझाइश, सुरक्षा सर्वोपरि

अभियान के दौरान पुलिस टीम वाहन चालकों को नियम पालन और सुरक्षित ड्राइविंग की समझाइश भी दे रही है।
पुलिस का कहना है कि अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


पुलिस टीम लगातार अभियान में जुटी

अभियान में उप निरीक्षक कृतिका सोनी के साथ
बनारसी देवी, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, फूलचंद सहित कई पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

यह विशेष अभियान 18 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा।