Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में वृक्षारोपण अभियान: 1700 पौधे रोपे गए

Sikar officials and school students plant over 1700 saplings together

सीकर, हरियालो राजस्थान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शनिवार को जिला प्रशासन ने दो प्रमुख स्थलों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यह कार्यक्रम नगर विकास न्यास, सीकर के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सबलपुरा में 1100 छायादार और फलदार पौधे लगाए गए, जबकि
गृह रक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र, नानी में 600 पौधों का रोपण कर जियोटैगिंग की गई।

पर्यावरण संतुलन और जिम्मेदारी का संदेश

जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने कहा,

पर्यावरण संतुलन और भावी पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण बेहद ज़रूरी है।

उन्होंने बताया कि सभी पौधों की देखभाल संबंधित संस्थाओं द्वारा की जाएगी ताकि उनकी सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस मौके पर नगर विकास न्यास सचिव जगदीश प्रसाद गौड़,
भूमि अवाप्ति अधिकारी अनिता धत्तरवाल,
प्रधानाचार्य नरसीलाल बिजारणियां,
तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।