Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अनुकम्पा नियुक्त लिपिकों की टंकण परीक्षा 29 सितम्बर को

Sikar clerks anukampa recruitment typing test scheduled on 29 September

सीकर जिले में अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ लिपिकों की टंकण गति परीक्षा 29 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), जयपुर रोड, सीकर में होगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जानकारी दी कि सभी संबंधित कार्मिक अपने प्रवेश पत्र कलेक्ट्रेट सीकर के कमरा नंबर 34 से 26 सितम्बर 2025 तक प्राप्त कर सकते हैं।

यदि किसी कार्मिक को परीक्षा संबंधी अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो वे जिला कलेक्टर कार्यालय, सीकर में स्थित कंट्रोल रूम (दूरभाष: 01572-251008) से संपर्क कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य नियुक्त लिपिकों की टंकण क्षमता का मूल्यांकन करना है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से उपस्थित होने की सलाह दी गई है।