सीकर, राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के भारणी गांव में जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान आमजन, भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष पेयजल, सड़क, बिजली, अतिक्रमण, चिकित्सा सुविधा और राजस्व से जुड़ी अनेक समस्याएं रखीं।
मंत्री ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
राज्य मंत्री खर्रा ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि:
“कोई भी समस्या लंबित न रहे। समाधान समयबद्ध और प्रभावी होना चाहिए।“
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी हुई
जनसुनवाई के बाद मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चालू व लंबित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि:
“जनहित सर्वोपरि है, इसलिए सभी विभाग संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।“
जनसुनवाई में कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा सहित पीएचईडी, विद्युत, शिक्षा, राजस्व, चिकित्सा, नगर पालिका और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट, सड़कों की जर्जर हालत और स्वास्थ्य केंद्रों की कमी जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं।