Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में दौरे पर रहेंगे यूडीएच राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा

UDH Minister Jhabar Singh Kharra to visit Sikar for multiple events

सीकर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 31 अक्टूबर 2025 को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय एकता दिवस और कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


मंत्री का विस्तृत कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—

  • सुबह 9:00 बजेसरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • सुबह 11:00 बजे — सीकर से प्रस्थान कर 11:15 बजे पालवास पहुंचेंगे और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • 11:40 बजे — पालवास से प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे त्रिवेणी धाम, शाहपुरा पहुंचेंगे तथा श्री 1008 नारायण दास महाराज की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • 2:00 बजे — त्रिवेणी धाम से प्रस्थान कर 3:20 बजे राजावास पहुंचेंगे और वहां सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • 4:00 बजे — राजावास से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।