श्रीमाधोपुर, सीकर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा 5-6 सितंबर 2025 को श्रीमाधोपुर क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मंत्री खर्रा जनता और क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पहले दिन के दौरे में ये मुख्य कार्य
- गढटकनेत, रोलाणियां, मूण्डरू, फुटाला, रतनपुरा, जालपाली, गोठा, मुण्डरू, खेजरोली, मऊ, चांचांला, श्रीमाधोपुर जैसे गाँवों में कुल 16 सड़कों का शिलान्यास
- श्रीमाधोपुर में 50 करोड़ की फोरलेन सड़क, 46 करोड़ की सीवरेज योजना, 7.5 करोड़ की अमृत 2.0 पेयजल योजना
- 3.66 करोड़ का नेचर पार्क, 1 करोड़ के दो प्रवेश द्वार, 4.20 करोड़ का बालिका छात्रावास लोकार्पण
दूसरे दिन के दौरे में ये परियोजनाएं
- चीपलाटा, करड़का, रामपुरा थोई, ढाणी भूतला, डिंगावाली, गोमावाली, गीदावाला आदि गाँवों का दौरा
- कुल 11 सड़कों का शिलान्यास, जिनमें चीपलाटा अजमेरी सड़क, करड़का-भोपा की ढाणी, रामपुरा से शहीद मूर्ति, सिहोड़ी से नीमडी, गीदावाला से ढाबावाली मुख्य हैं
मंत्री का संदेश
मंत्री खर्रा ने बताया, यह दौरा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ाने का बड़ा कदम है। जनता से संवाद और मौके पर योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।