Posted inSikar News (सीकर समाचार)

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा 25 जून को सीकर आएंगे

UDH Minister Kharra to unveil Sikar Master Plan 2041 booklet

सीकरनगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 25 जून 2025 (बुधवार) को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने दी।


सीकर मास्टर प्लान 2041 का होगा विमोचन

मंत्री प्रातः 10 बजे भारणी से प्रस्थान कर 11 बजे सीकर नगर परिषद सभागार पहुंचेंगे, जहां वे सीकर मास्टर प्लान 2041 की पुस्तिका का विमोचन करेंगे। साथ ही मास्टर प्लान के मानचित्रों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर—

  • विशिष्ट अतिथि: सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक एवं धोद विधायक गोवर्धन वर्मा
  • अध्यक्षता: जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे

डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर होंगे शामिल

प्रातः 11:30 बजे, मंत्री खर्रा गोविन्दम गोपीनाथ गोशाला, नेहरू पार्क के पास आयोजित डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।