Posted inSikar News (सीकर समाचार)

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का 27 सितम्बर को सीकर दौरा

UDH Minister Jhavar Singh Khara visiting Sikar for official programs

सीकर: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का 27 सितम्बर को दौरा

सीकर, — नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (UDH) विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 27 सितम्बर 2025 को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


दौरे का समय और कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि:

  • सुबह 8 बजे झाबर सिंह खर्रा जयपुर से रवाना होंगे।
  • सुबह 10 बजे वे सीकर पहुंचेंगे और बालाजी एण्ड कम्पनी के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
  • 10:30 बजे वे पातुसरी के लिए रवाना होंगे।

बगड़ और अजीतगढ़ का कार्यक्रम

  • मंत्री खर्रा सायं 4:35 बजे बगड़ (झुंझुनू) से प्रस्थान कर
  • सायं 7 बजे अजीतगढ़ पहुंचेंगे।
  • वहां वे मंगलचंद मीणा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे।

जयपुर वापसी

  • समापन कार्यक्रम के बाद, मंत्री खर्रा सायं 7:30 बजे अजीतगढ़ से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

स्थानीय कार्यक्रमों में भागीदारी

UDH मंत्री का यह दौरा सीकर, पातुसरी, बगड़ और अजीतगढ़ जैसे क्षेत्रों में जनसंपर्क और स्थानीय कार्यक्रमों में भागीदारी के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।