खाटूश्यामजी (सीकर), भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत एवं नवीनकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचकर श्याम बाबा के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश, समाज और आमजन की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
श्रद्धा के साथ किया दर्शन
मंत्री नाइक ने मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान विशेष रूप से देश की प्रगति, जनकल्याण व वैश्विक सुख-शांति की कामना की। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें माला, दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान खाटूश्यामजी हल्का पटवारी रोहिताश सेपट, मंदिर कमेटी से रोहित शर्मा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी, अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमावत, सहायक अभियंता राकेश महिला, कनिष्ठ अभियंता हेमंत बाजिया, और विकास शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।