सीकर | सीकर नगर परिषद में आयोजित शहरी सेवा शिविर-2025 आमजन, खासकर रेहड़ी-ठेले संचालकों के लिए लाभकारी साबित हो रहे हैं।
अब तक 137 लाभार्थियों को केंद्र सरकार की 9 योजनाओं से जोड़कर उनका सीधा लाभ दिया गया है।
230 से ज्यादा को मिला पीएम स्वनिधि का लाभ
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि अभी तक 230 से अधिक रेहड़ी-पटरी संचालक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
साथ ही उनकी सामाजिक व आर्थिक प्रोफाइलिंग कर अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है।
इन 9 योजनाओं से जोड़ गए लाभार्थी
शिविर के माध्यम से जिन योजनाओं से अब तक 137 जरूरतमंदों को लाभ मिला है, उनमें प्रमुख योजनाएं हैं:
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री जन धन योजना
- प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना
- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
- बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के तहत पंजीकरण
- जननी सुरक्षा योजना
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
हर पात्र परिवार को जोड़ने का लक्ष्य
आयुक्त शर्मा ने बताया:
“हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। सेवा शिविरों के माध्यम से हम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।“
उन्होंने आगे कहा कि ये शिविर “आपके अधिकार और अवसर दोनों लेकर आए हैं।” सभी पात्र नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान भी किया गया।