सीकर, राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 में शहरवासियों को बड़ी राहत मिली है। शिविर के दौरान नगर सुधार न्यास (UIT) ने विभिन्न लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया।
67 पट्टा विलेख जारी
UIT सचिव जेपी गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित शिविर में न्यास द्वारा
- 67 पट्टा विलेख,
- 12 नाम हस्तांतरण,
- 1 भवन निर्माण स्वीकृति
जारी की गई।
299.29 लाख रुपये की आय
इन सेवाओं के माध्यम से न्यास को कुल 299.29 लाख रुपये की आय हुई, जिससे शहरी विकास कार्यों को गति मिलेगी।
जनप्रतिनिधियों से जुड़े प्रकरण भी निस्तारित
शिविर के दौरान सांसद, विधायक, प्रधान, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों/कार्यालयों से प्राप्त तीन अन्य प्रकरणों का भी समाधान किया गया।
नागरिकों को त्वरित समाधान
UIT अधिकारियों के अनुसार, शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शहरी समस्याओं का मौके पर समाधान करना रहा, जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े।