सीकर जिले की नगर पालिका दांता में आमजन की शहरी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए
शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन 17 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भूपेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविरों के माध्यम से
नगर क्षेत्र से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं और प्रशासनिक सेवाओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।
शिविरों में होंगे ये प्रमुख कार्य
शहरी समस्या समाधान शिविरों में निम्न कार्य किए जाएंगे—
- साफ-सफाई, सार्वजनिक पार्क व शौचालयों की सफाई व रिपेयर
- स्ट्रीट लाइट रिपेयर व नई लाइट लगाना
- टूटे फेरोकवर, क्रॉस व ब्लैक स्पॉट सही कराना
- पेच वर्क, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर
- कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण
पट्टे, लाइसेंस और अन्य सेवाएं
शिविरों में नागरिकों को—
- पट्टे (स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती 69A, कृषि भूमि)
- भू-उपयोग परिवर्तन, नामांतरण
- भवन निर्माण स्वीकृति, ट्रेड लाइसेंस, फायर NOC
- स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन व एकीकरण
- लीज मुक्ति प्रमाण पत्र
- जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीयन
जैसी सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।
योजनाओं के आवेदन भी होंगे स्वीकार
शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन लेकर
मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा—
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना
- प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- SBM 2.0 के अंतर्गत घरेलू शौचालय निर्माण आवेदन
शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत दी गई छूट व शिथिलताएं यथावत लागू रहेंगी।
समय और वार्डवार कार्यक्रम
शिविरों का समय प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक रहेगा।
वार्डवार आयोजन इस प्रकार होगा—
- 17 दिसंबर: वार्ड 1 से 4
- 18 दिसंबर: वार्ड 5 से 8
- 19 दिसंबर: वार्ड 9 से 12
- 20 दिसंबर: वार्ड 13 से 17
- 22 दिसंबर: वार्ड 18 से 21
- 23 दिसंबर: वार्ड 22 से 25
- 24 दिसंबर: वार्ड 26 से 29
आमजन से अपील
नगर पालिका दांता ने नागरिकों से अपील की है कि
अपने-अपने वार्ड के निर्धारित दिन शिविर में पहुंचकर
शहरी समस्याओं का समाधान और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएं।