Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 17 से 24 दिसम्बर शहरी समस्या समाधान शिविर शुरू

Urban problem solution camp announced by UIT Sikar officials

सीकर में 17 से 24 दिसम्बर तक शहरी समस्या समाधान शिविर

सीकर, नगर विकास न्यास (यूआईटी) सीकर 17 से 24 दिसम्बर 2025 तक शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 आयोजित करेगा।
यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह शिविर शहर में लंबित मामलों के तेजी से निस्तारण के लिए आयोजित किया जा रहा है।
(21 दिसम्बर, रविवार, अवकाश होगा।)


उद्देश्य: लंबित प्रकरणों का त्वरित समाधान

गौड़ ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य पिछले शहरी सेवा शिविर-2025 में लंबित रहे प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना है।
इसके साथ ही शिविर अवधि में मिलने वाले नए आवेदन भी उसी दिन समाधान के लिए प्राथमिकता में रहेंगे।


शिविर का समय और व्यवस्था

  • समय: प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक
  • यदि 5 बजे तक काम लंबित हो तो शिविर काम पूरा होने तक जारी रहेगा
  • हर निस्तारित प्रकरण पर शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 फॉलोअप मोहर लगाई जाएगी

सभी शिथिलताएँ रहेंगी लागू

सचिव गौड़ ने बताया कि शहरी सेवा शिविर-2025 के अंतर्गत दी गई सभी छूट एवं शिथिलताएँ यथावत लागू रहेंगी।
साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार—

  • संपर्क पोर्टल
  • मुख्यमंत्री कार्यालय
  • मुख्य सचिव कार्यालय
  • सांसद व विधायक कार्यालयों
    के सभी लंबित प्रकरणों का 100% निस्तारण शिविर में सुनिश्चित किया जाएगा।

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

शिविर की गंभीरता को देखते हुए सचिव ने स्पष्ट किया कि शिविर अवधि में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना स्वीकृत अवकाश अनुपस्थित पाया जाता है या कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।