Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शहरी सेवा शिविर 2025: धोद में विधायक ने किये पट्टे व चेक वितरित

Dhod MLA distributing patta and PMAY check to beneficiaries

सीकर जिले में 17 सितम्बर से चल रहे शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत धोद विधानसभा क्षेत्र के लोसल नगर पालिका कार्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विधायक का निरीक्षण और लाभ वितरण
धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लाभान्वितों को पट्टे, नामांतरण पत्र, पीएम आवास योजना के चेक, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित दस्तावेज प्रदान किए।

सरकारी योजनाओं का लाभ और जनता से संवाद
विधायक वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में विशेष सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों में पहुँच कर सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

स्थानीय अधिकारियों और जनता की उपस्थिति
इस अवसर पर लोसल पालिकाध्यक्ष समु नागौरी, उपाध्यक्ष रामनिवास बाजिया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर जाटव सहित स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

विधायक ने केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना की
गोवर्धन वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और GST में कमी आमजन को राहत देने के साथ ही ऐतिहासिक कदम है।