सीकर। राज्य सरकार की पहल पर 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025 तक शहरी सेवा शिविर-2025 का आयोजन किया जा रहा है।
नगर विकास न्यास सीकर के सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को फ्री-होल्ड पट्टे का लाभ दिलाना है।
फ्री-होल्ड पट्टा पाने की प्रक्रिया
न्यास द्वारा पूर्व में जारी लीज होल्ड पट्टों के स्थान पर नागरिक अब फ्री-होल्ड पट्टे प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि पहले से 8 वर्षों की एकमुश्त राशि जमा है
- तो तत्समय की आरक्षित आवासीय दर पर 2 वर्ष की लीज राशि और एकमुश्त जमा करवानी होगी।
- इसके बाद फ्री-होल्ड पट्टा जारी किया जाएगा।
न्यास का आह्वान
नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने पुराने पट्टा विलेख न्यास कार्यालय में समर्पण करें और निर्धारित राशि जमा कराकर फ्री-होल्ड सुविधा का लाभ उठाएँ।
अधिकारियों का बयान
गौड़ ने कहा—
“सरकार का उद्देश्य शहरी नागरिकों को संपत्ति के अधिकार में स्थायित्व और सुविधा देना है। यह शिविर आमजन को बड़ा लाभ देगा।”