Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर में शहरी सेवा शिविर: 6 वार्डों के नागरिकों को मिला लाभ

Citizens benefit from urban service camp in Fatehpur Sikar

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में नगर परिषद द्वारा शहरी सेवा शिविर का आयोजन ईदगाह स्कूल में किया गया। यह शिविर वार्ड संख्या 06, 11, 12, 13, 14 और 15 के नागरिकों के लिए था।

विभागों की संयुक्त भागीदारी

नगर परिषद की आयुक्त अनिता खिचड़ ने जानकारी दी कि शिविर में चिकित्सा, खाद्य, विद्युत, पीएचईडी, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित कई विभागों ने भाग लिया।

लोगों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया,” – अनिता खिचड़, आयुक्त

शिविर में किए गए प्रमुख कार्य

  • स्ट्रीट लाइट सुधार:
    9 आवेदन प्राप्त, 78 लाइटें दुरुस्त की गईं।
  • भूमि पट्टे:
    कृषि भूमि पट्टों से संबंधित 2 आवेदन, 69-क पट्टों से जुड़े 3 आवेदन।
  • सड़क मरम्मत:
    29.6 वर्ग मीटर क्षेत्र में पेचवर्क
  • नाली सफाई:
    कुल 823 मीटर की सफाई की गई।
  • प्रमाण पत्र वितरण:
    जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्रों के 44 आवेदन प्राप्त हुए और सभी का निस्तारण कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

शिविर में सभापति मुस्ताक अहमद नजमी, पार्षद सादिक पीर, आबिद अली परिहार और पूर्व पार्षद अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अगले शिविर की जानकारी

नगर परिषद ने बताया कि अगला शहरी सेवा शिविर सोमवार को वार्ड संख्या 21 से 25 के लिए धोली सत्ती में आयोजित किया जाएगा।