सीकर में शहरी सेवा अभियान-2025 का द्वितीय चरण 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा।
इस अभियान का उद्देश्य है –
- शहरी नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण
- शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना
- सरकारी सेवाओं को जनता तक सीधी पहुँच दिलाना
शिविर में मिलने वाली सेवाएं
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि वार्डवार आयोजित होने वाले शिविरों में नागरिकों को ये सुविधाएं मिलेंगी–
- सफाई व्यवस्था, सीसी और डामर सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट सुधार
- जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन
- फायर NOC, ट्रेड लाइसेंस, साइनज लाइसेंस, सीवर कनेक्शन
- भू-उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, पट्टे जारी
- वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन संबंधित कार्य
- पीएम स्वनिधि व सीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण
वार्डवार शिविर कार्यक्रम
शिविर प्रतिदिन सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक चलेंगे।
- 17 सितम्बर : वार्ड 1 से 3
- 18 सितम्बर : वार्ड 4 से 6
- 19 सितम्बर : वार्ड 7 से 9
- 20 सितम्बर : वार्ड 10 से 12
… इसी तरह क्रमवार शिविर 17 अक्टूबर तक सभी 65 वार्डों में लगाए जाएंगे।
अधिकारियों की अपील
आयुक्त शर्मा ने कहा –
अभियान में सभी नागरिकों को सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी समस्याओं का मौके पर समाधान करवाना चाहिए। यह शिविर जनता की सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए हैं।