Posted inSikar News (सीकर समाचार)

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान से बदलेगी सीकर की तस्वीर

Sikar Vande Ganga Jal Conservation Campaign inauguration by officials

सीकर विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशमी के अवसर पर सीकर जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का भव्य शुभारंभ 5 जून को स्मृति वन, सांवली रोड पर किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे, जबकि जिले में इसका आगाज जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अगुवाई में होगा।

3415 कार्यों का लोकार्पण, 1003 नए कार्यों का शिलान्यास
अभियान के तहत 63.12 करोड़ रुपये के 3415 कार्यों का लोकार्पण और अवलोकन किया जाएगा। साथ ही, 29.08 करोड़ रुपये के 1003 नए कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास भी होगा।

जन आंदोलन का रूप देगा अभियान
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान को जन-जन से जोड़ते हुए इसे जन आंदोलन का रूप दें। उन्होंने भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं से भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

जल स्रोतों का होगा संरक्षण
अभियान में जल पूजन, कलश यात्रा, पौधारोपण, तालाबों और नदियों की सफाई जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।

महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई और पौधारोपण
अभियान के दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, अस्पतालों की स्वच्छता और तुलसी पौधों का वितरण जैसे आयोजन होंगे। इसके अलावा 1165 राजस्व गांवों में पौधारोपण और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

राजीविका समूह का सहयोग
राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण की जागरूकता बढ़ाने में शामिल किया जाएगा।

जिला कलेक्टर का आह्वान
जिला कलेक्टर ने कहा –

“जल संरक्षण ही आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान होगा। यह अभियान तभी सफल होगा, जब हर व्यक्ति इसमें भागीदारी निभाएगा।”