सीकर, विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को फतेहपुर पधारेंगे। वह यहां आयोजित गोयनका रिकग्नीशन अवार्ड सेरेमनी 2025 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
कार्यक्रम का शेड्यूल
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि देवनानी जयपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान करेंगे और सुबह 9:45 बजे फतेहपुर पहुंचेंगे।
वह सुबह 10 बजे से कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा अपराह्न 12 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
स्थानीय उत्साह
फतेहपुर में कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों और आयोजकों में उत्साह है।
आयोजकों ने बताया कि इस अवार्ड सेरेमनी का उद्देश्य शिक्षा, समाज सेवा और सांस्कृतिक योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है।