सीकर, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बुधवार को सीकर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटूधाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की।
उन्होंने देश और प्रदेश की शांति, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की।
खाटूधाम में उनके आगमन पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी उनका स्वागत किया।
मंदिर कमेटी ने किया स्वागत
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान और पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष का पारंपरिक तरीके से श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
कमेटी सदस्यों ने देवनानी को खाटूधाम के धार्मिक और सामाजिक कार्यों की जानकारी भी दी।
अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
देवनानी के दौरे के दौरान कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि साथ रहे, जिनमें शामिल हैं—
- उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर
- डीवाईएसपी राव आनंद कुमार
- भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़
इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।