Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी कल खाटूश्यामजी करेंगे दर्शन

Speaker Vasudev Devnani to visit Khatushyamji temple in Sikar

विधानसभाध्यक्ष का खाटूश्यामजी दौरा

सीकर, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
बुधवार 15 अक्टूबर को खाटूश्यामजी पहुंचेंगे।
यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने दी।

देवनानी सुबह अजमेर से प्रातः 11 बजे प्रस्थान करेंगे और
दोपहर 2 बजे खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचकर पूजा—दर्शन करेंगे।


जयपुर के लिए रवाना होंगे

खाटूश्यामजी में दर्शन के बाद
विधानसभाध्यक्ष अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

प्रशासन की ओर से उनके दौरे को लेकर
सुरक्षा और प्रोटोकॉल की तैयारियां की जा रही हैं।