Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: कुलगुरु ने ओम बिरला से की मुलाकात, दीक्षांत का निमंत्रण

Shekhawati University VC meets Lok Sabha Speaker Om Birla in Delhi

सीकरपंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) अनिल कुमार राय ने मंगलवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने आगामी छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का औपचारिक निमंत्रण सौंपा।


दीक्षांत समारोह होगा 28 मार्च 2026 को

कुलगुरु प्रो. राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में 28 मार्च 2026 को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों और नई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


शैक्षणिक नवाचार और NEP–2020 पर विस्तृत चर्चा

मुलाकात के दौरान प्रो. राय ने

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के पूर्ण क्रियान्वयन
  • इसके लिए गठित टास्क फोर्स
  • प्रतिभा पोषण एवं कौशल विकास केंद्रों की प्रगति
  • समाज आधारित युवा परियोजनाओं
  • तथा विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक नवाचारों

के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय राष्ट्र-केंद्रित शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।


पुस्तक और परिचय पुस्तिका भेंट की

इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. राय ने अपनी पुस्तक
‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की गंगोत्री : भारतीय ज्ञान परंपरा’
तथा विश्वविद्यालय परिसर की परिचय पुस्तिका भी लोकसभा अध्यक्ष को भेंट की।


भेंट से बढ़ी उच्च शिक्षा में नवाचार की संभावनाएं

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि यह शिष्टाचार भेंट
उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार, नवाचार और केंद्र–राज्य सहयोग
को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।