सीकर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 2 नवंबर (रविवार) को सीकर जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक पारी में होगी।
कुल 9984 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जिले में कुल 9984 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा संचालन को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं जिला समन्वयक भावना शर्मा ने बताया कि निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।
उड़नदस्ता दलों की निगरानी
परीक्षा के दौरान 6 उड़नदस्ता दल निगरानी करेंगे। प्रत्येक दल में एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी, एक राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी और एक शिक्षाविद् शामिल होगा।
सख्त कानूनी प्रावधान
भावना शर्मा ने बताया कि नकल या डमी अभ्यर्थी से संबंधित सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2022 व संशोधन अधिनियम, 2023 के तहत नकल करने वालों को 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना और 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।
यह प्रावधान न केवल अभ्यर्थियों बल्कि परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मचारियों और स्टाफ पर भी लागू होंगे।
सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी
हर परीक्षा केंद्र पर दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे हर परीक्षा कक्ष, केंद्राधीक्षक कक्ष और मुख्य द्वार पर निगरानी रखेंगे।
समय पर पहुंचे अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश सुबह 10:00 बजे के बाद किसी भी स्थिति में नहीं दिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय का विशेष ध्यान रखने और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की है।