Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar जिलाध्यक्ष बने वीरेंद्र मीणा, 3 माह में चुनाव के निर्देश

Veerendra Meena appointed Sikar district head, elections in 3 months

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया। राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ की सीकर जिला इकाई में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। वीरेंद्र मीणा को संघ का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा ने निर्देश दिए कि तीन माह के भीतर जिले की सभी तहसीलों में चुनाव करवा कर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी जाए।

प्रदेशाध्यक्ष का निर्देश: 12 तहसीलों में होंगे चुनाव

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से चुनाव प्रक्रिया को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को दूर करना ज़रूरी था। इसीलिए वीरेंद्र मीणा को अग्रिम आदेश तक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे सीकर जिले की सभी 12 तहसीलों में चुनाव पर्यवेक्षक और अधिकारी नियुक्त कर प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।

पूर्व की अधिसूचना रद्द

पूर्व जिलाध्यक्ष सांवरमल मीणा द्वारा जारी अधिसूचना को भी निरस्त कर दिया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी ने स्पष्ट किया कि अब सभी तहसीलों के चुनाव नई अधिसूचना के आधार पर ही होंगे। यदि पहले किसी तहसील में चुनाव हो भी चुके हैं, तो उन्हें भी रद्द माना जाएगा।

वीरेंद्र मीणा का बयान

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा ने कहा,

हमारा लक्ष्य समाज को संगठित करना है। सभी तहसीलों में पारदर्शी चुनाव होंगे और सदस्यता के लिए जारी की गई पूर्व रसीदें अब अमान्य होंगी।

उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और समाज के नवाचार, विकास व एकता में सहयोग की अपील की।

प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश खारडा, जयपुर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।