Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सीकर की 6 छात्राओं का विद्या ज्योति योजना में चयन

Six schoolgirls from Sikar selected for Canara Bank Vidya Jyoti scholarship

सीकरकेनरा बैंक की विद्या ज्योति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जिले की 6 छात्राओं का चयन हुआ है। इस योजना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की कक्षा 5 से 7 तक की छात्राओं को ₹3000 और कक्षा 8 से 10 तक की छात्राओं को ₹5000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

चयनित छात्राओं की सूची
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी के प्रधानाध्यापक राज कमल जाखड़ ने बताया कि इस वर्ष किंजल कुमारी, अंजू और अवनी को ₹3000, जबकि अवंतिका, टीना और पूनम को ₹5000 की राशि दी जाएगी।

बैंक अधिकारियों की जानकारी
तापड़िया बगीची शाखा प्रबंधक हितेश प्रजापत ने कहा –
“यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए है। 15 अगस्त को राशि वितरित की जाएगी।”
केनरा बैंक के राजेश कुमार ने बताया कि अंबेडकर विद्या ज्योति छात्रवृत्ति योजना के तहत हर वर्ष पूरे भारत में छात्राओं को लाभ दिया जाता है।

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान समारोह
चयनित छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हितेश प्रजापत, राजेश कुमार, कल्पना देवी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।