Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: विकास रथ रवाना, प्रभारी मंत्री संजय शर्मा की प्रेस ब्रीफिंग

Sikar Collectorate vikas rath flagged off by minister Sanjay Sharma

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सड़क सुरक्षा अभियान भी शुरू

सीकर, राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर
शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर, सीकर में
जिला स्तरीय कार्यक्रम “बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान”
का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा
की उपस्थिति में
प्रेस ब्रीफिंग, विकास रथों की रवानगी
और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।


मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनभावना के अनुरूप कार्य

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा—

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने दो वर्षों में
जन भावना के अनुरूप कार्य किए हैं और सभी बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया गया है।

उन्होंने बताया कि विकास रथों में लगी एलईडी मोबाइल वैन के माध्यम से
ऑडियो–वीडियो प्रस्तुति द्वारा
पिछले दो वर्षों में
राज्य व सीकर जिले में हुए विकास कार्यों,
सरकारी योजनाओं और घोषणाओं की जानकारी
आमजन तक पहुंचाई जा रही है।


सुझाव पेटिका से जनता की भागीदारी

प्रभारी मंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि—

विकास रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से
अपने सुझाव अवश्य दें।

उन्होंने बताया कि
इन सुझावों को आगामी बजट में शामिल करने के लिए
राज्य सरकार गंभीर प्रयास करेगी।


पेपर लीक, पर्यावरण और अपराध पर सरकार का रुख

प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि—

  • प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक पर पूर्ण अंकुश लगाया गया है
  • दोषियों को जेल भेजा जा रहा है
  • 20 करोड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया गया
  • नानी बीड समस्या का समाधान अगली बारिश से पहले होगा
  • अपराधों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि
ओबीसी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही
नगरीय निकाय और पंचायती राज चुनाव का कार्यक्रम तय होगा।


यमुना जल और पैंथर मूवमेंट पर भी जानकारी

प्रभारी मंत्री ने बताया कि—

  • सीकर, चूरू और झुंझुनूं को यमुना का पानी पहुंचाने के लिए
    बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं
  • प्रदेश में पैंथर मूवमेंट को रेगुलेट करने के लिए
    पूरे राजस्थान में गणना अभियान चलाया जा रहा है

जिले की दो विधानसभाओं के विकास रथ रवाना

कार्यक्रम में
धोद विधायक गोवर्धन वर्मा,
खंडेला विधायक सुभाष मील,
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा,
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत,
पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में
सीकर और धोद विधानसभा क्षेत्रों के
विकास रथ (एलईडी मोबाइल वैन)
को प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि—
शेष 6 विधानसभा क्षेत्रों के विकास रथों को
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने
शुक्रवार को जयपुर से रवाना किया था।


बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आमजन रहे मौजूद

कार्यक्रम में
उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल,
कमल सिखवाल, पवन मोदी,
नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी,
सीईओ राजपाल यादव,
एडीएम रतन कुमार,
शहर भावना शर्मा,
सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।