मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रों को मिलेगी ₹3000 मासिक पेंशन
सीकर, राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत शुरू की गई मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत अब सीकर जिले में पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
किसके लिए है योजना?
- 18 से 45 वर्ष की आयु के
- श्रमिक
- पथ विक्रेता (Street Vendors)
- लोक कलाकार
इस योजना का उद्देश्य इन वर्गों को वृद्धावस्था में आर्थिक संबल प्रदान करना है।
क्या मिलेगा?
योजना में 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पात्र लाभार्थियों को ₹3000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
कैसे होगा पंजीकरण?
41 से 45 वर्ष के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल
👉 https://vishwakarmapension.rajasthan.gov.in
पर किया जाएगा।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
- जनआधार कार्ड
- ई-श्रम कार्ड (UAN नंबर)
- बैंक बचत खाता की पासबुक
- कैंसिल चैक
कौन करेगा निगरानी?
- योजना का संचालन राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग द्वारा किया जाएगा।
- सीकर जिले में संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
- श्रम, स्थानीय निकाय, पर्यटन, संस्कृति विभाग सहित उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी ब्लॉक स्तर पर प्रचार-प्रसार और पंजीयन कार्य देखेंगे।
प्रशासन का आह्वान
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी संबंधित विभागों से अपील की है कि वे योजना से जुड़े सभी श्रमिकों, पथ विक्रेताओं एवं लोक कलाकारों को चिह्नित कर प्रेरित करें व पंजीयन सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक पात्रजन इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकें।