सही जानकारी देकर प्रपत्र जमा कराने की अपील, 4 दिसंबर अंतिम तिथि
कोई भी मतदाता दो अलग-अलग स्थानों से मतदाता प्रपत्र न भरें
– जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा की अपील
सीकर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम जारी है। मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने मतदाताओं से अपील की है कि किसी भी स्थिति में दो अलग-अलग स्थानों से मतदाता प्रपत्र न भरें, क्योंकि इससे मतदाता सूची में दोहराव और त्रुटियां बढ़ती हैं।
परिवार से संबंधित सही जानकारी अनिवार्य
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता प्रपत्र भरते समय मतदाता—
- माता-पिता या दादा-दादी का नाम
- मोबाइल नंबर
- पूर्व पंजीकरण का विवरण
सही-सही दर्ज करें।
यदि कोई व्यक्ति पहले किसी अन्य राज्य की मतदाता सूची में शामिल रहा है, तो उसकी जानकारी भी अवश्य देनी चाहिए।
4 दिसंबर तक जमा कराए जा सकेंगे गणना प्रपत्र
गणना प्रपत्र 4 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं।
इसके लिए—
- किसी भी प्रकार का दस्तावेज़ आवश्यक नहीं,
- केवल सही जानकारी देना ही पर्याप्त है।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने कहा कि मतदाता इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें, ताकि—
- मतदाता सूची त्रुटिरहित बन सके,
- और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुदृढ़ हो सके।
उन्होंने पुनः अनुरोध किया कि कोई भी दो-दो स्थानों से गणना प्रपत्र न भरे।