सीकर, लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा ने की।
अधिकारियों की भागीदारी और दिशा-निर्देश
बैठक में नेछवा एसडीएम भावेश कुमार, नेछवा तहसीलदार रामचंद्र, लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूख अली, नायब तहसीलदार बाबूलाल और चुनाव शाखा के महीपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी मीणा ने निरीक्षण अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से अनावश्यक रूप से न छूटे, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।
कार्य प्रगति और समय सीमा
मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य उत्साह और जिम्मेदारी के साथ संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में 62 प्रतिशत फॉर्म मतदाताओं से प्राप्त किए जा चुके हैं। यह कार्य 4 दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।